अब ब्रेसवेल करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी, पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिला मौका

Date:

Share post:

ऋतु जोशी

माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की  टी-20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तान सौंपी गई है। यह सीरीज़ 16 मार्च से शुरू हो रही है।

कप्तान बनने के बाद ब्रेसवेल कहा – अपने देश की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है। 34 वर्ष के इस खिलाड़ी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम को अच्छा योगदान दिया था।  शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में टी20 टीम का कैम्प शुरू हो रहा है।

टी20 में खेलने वाले खिलाड़ी डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और पिछले कप्तान मिचेल सेंटनर आईपीएल में अपनी भागीदारी की वजह से इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं है।

ब्रेसवेल ने 31 वनडे मैचो में 34 विकेट हासिल किए जबकि टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 28 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने 672 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक हाफ सेंचुरी भी बनाई। इसी तरह टी20 क्रिकेट में काफ़ी योगदान रहा है जिसमें उन्होने 27 मैचो में 259 रन बनाए।

न्यूजीलैंड टीम : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन,  मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़ैक फोक्स (मैच चार और पांच के लिए चयन), मिच हे, मैट हेनरी (मैच चार और पांच), काइल जैमिसन (मैच एक से तीन), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’राउरके (मैच एक, दो और तीन), टिम रॉबिंसन, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढी।

यह सीरीज़ न्यूजीलैड क्रिकेट के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकती है और ब्रेसवेल की अगुवाई में टीम को नई उंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी के साथ टीम का फोकस मज़बूत गेंदबाजी, टिकाऊ बल्लेबाज़ी और फील्डिग पर रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...

सूर्यकुमार यादव को मुम्बई इंडियंस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ऋतु जोशी हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन के बाद सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से...