हिमांक द्विवेदी
24 वर्ष के अभिषेक शर्मा आईसीसी रैंकिग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चेन्नै में हाफ सेंचुरी और मुम्बई में सेंचुरी बनाई। इनमें खासकर मुम्बई की उनकी पारी खास थी, जहां उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी (54 गेंदों पर 135) खेली। भारत की ओर से ही सबसे ज़्यादा 13 छक्के लगाए। पॉवरप्ले में भी अनेक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 37 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज की टी20 में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है।
अभिषेक के इस बेहतरीन प्रदर्शन का असर आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग पर
भी देखने को मिला। वह 38 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर नंबर 40 से सीधे
नंबर दो पर पहुंच गए। अब वह 829 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के दूसरे
सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हैड हैं जिनके 855 रेटिंग अंक हैं।
अभिषेक ने रैंकिंग की होड़ में अपने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी पीछे छोड़
दिया। तिलक अब एक स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। खराब फॉर्म से जूझ
रहे सूर्यकुमार यादव इस सूची मे एक स्थान नीचे पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। शिवम दूबे ने 38 स्थानों की छलांग लगाकर 58वें नंबर पर जगह बनाई तो हार्दिक पांड्या 51 नंबर पर आ गए ।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ
द सीरीज का खिताब अपने नाम किया जिससे उन्होंने तीन स्थानों की छलांग लगाकर
दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वरुण की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें
आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल कर लिया
गया है।
भारत के लिए यह सीरीज कई युवा खिलाड़ियों के लिए यादगार रही। खासतौर पर
अभिषेक शर्मा ने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम
भूमिका निभाई बल्कि खुद को एक बड़े खिलाड़ी के रूप में भी साबित किया।