अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, तोड़ सकते हैं चहल का रिकॉर्ड

0
34

आयुषी सिंह

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होगी। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरु होगी, जिसमें दोनों टीमें पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी और इसके बाद तीन वनडे मुकाबले होंगे।

अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब  

भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले साल अर्शदीप का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 18 टी 20 मैचों में 7.49 की इकोनॉमी के साथ 36 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी 17 विकेट लेकर भारत को चैम्पियंस बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।  अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर अर्शदीप दो विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

युजवेंद चहल का रिकॉर्ड खतरे में

अभी तक चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए है और वह टी20 सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं तो वही दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने अब तक 60 मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

 

भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी से दो फरवरी तक पांच टी20 मैच खेलेगी। पहला मुकाबला कोलकाता में होगा। टी20 के बाद तीन वनडे मैच होंगे, जिनका पहला मुकाबला छह फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

 

भारतीय टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिष्णोई, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

 

भारतीय वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here