नितेश दूबे
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की
शुरुआत कर सकते हैं। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रह चुके पारस म्हाम्ब्रे
उनकी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया
में टीम इंडिया को चौथे सीमर की ज़रूरत पड़ी तो अर्शदीप इसके लिए आदर्श
कैंडिडेट हैं।
अर्शदीप ने टीम इंडिया को T 20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में एक
बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए
थे। यानी फज़ल हक़ फारूकी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट
चटकाने वाले गेंदबाज़ बने। भारत की ओर से भी उनके नाम इस वर्ल्ड कप में
सबसे अधिक विकेट थे। वर्ल्ड कप के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने एक इंटरव्यू
में कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उनके इस बयान को लेकर जब
उनकी टीम के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस फ़ास्ट बालर्स के अनुकूल हैं
इसलिए अर्शदीप सिंह को चौथे बॉलर के रूप में सेलेक्ट किया जा सकता है।
पारस महाम्ब्रे लंबे समय तक टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रहे हैं। उन्होंने
बताया कि अर्शदीप को अभी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए ताकि वह
अपनी स्विंग पर कंट्रोल कर सकें। साथ ही उन्हें अपनी रिवर्स स्विंग की
कला को विकसित करने का भी मौका रहेगा।
अर्शदीप सिंह अपनी स्विंग के लिए काफ़ी चर्चा में हैं। अपनी स्विंग
बॉलिंग से वह वर्ल्ड कप में खासे सफल रहे। उन्होंने 2022 में इंडिया टीम
के लिए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। अर्शदीप ने तब से लेकर अब तक
52 टी20 और 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट अपने नाम किए
हैं। अर्शदीप सिंह इंडिया के लिए T20 में पांचवें लीडिंग विकेट टेकर है
ऐसे में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करने का मौका
दिया जा सकता है ।