आइपीएल रिटेंसन विंडों खत्म हो चुकी है। 26 नवंबर खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि थी। आइपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई को होगा लेकिन उससे पहले 12 दिसंबर तक ट्रेडिंग के तहत टीमें खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। फिलहाल आइए एक नजर डालते हैं रिटेंसन के बाद टीमों पर-
पार्ट-1
गुजरात टाइंटस
हार्दिक पांड्या गुजरात में बने हुए हैं लेकिन अभी भी संशय बना हुआ है कि यह खिलाड़ी ट्रेडिंग के तहत मुंबई में शामिल हो सकता है। रिटेंसन तिथि तक टाइटन्स ने हार्दिक को अपने बरकरार रखा और उन्हें अभी के लिए अपने कप्तान के रूप में दिखाया है। 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी से एक सप्ताह पहले, 12 दिसंबर तक ट्रेडिंग विंडो सक्रिय होने के कारण हार्दिक अभी भी मुंबई वापस जा सकते हैं।टाइंटस ने उस टीम के मुख्य सदस्यों को बरकरार रखा है जिसने उन्हें 2022 में आईपीएल खिताब दिलाया था और 2023 में फाइनल में पहुंचाया था।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: यश दयाल, दासुन शनाका, केएस भरत, उर्विल पटेल, अल्ज़ारी जोसेफ, ओडेन स्मिथ, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, केन विलियम्सन, मैथ्यू वेड, रिध्दिमान साहा, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंड, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, राशिद खान, मोहित शर्मा, विजय शंकर, बी साई सुदर्शन, नूर अहमद, जोश लिटिल
बाकी रकम-₹13.85 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी अपने गेंदबाजी खेमे में बदलाव के लिए तैयार है। वानिंदु हसरंगा, जोश हैजलवुड, डेविड विली और वेन पार्नेल को रिलीज कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को बरकरार रखा है।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड,माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह,केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, फिन एलन, वेन पार्नेल, सिद्धार्थ कौल
ट्रेड आउट: शाहबाज़ अहमद
ट्रेडिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ी: मयंक डागर
रिटेन किए गए खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विशक विजयकुमार, अनुज रावत, विल जैक्स, मनोज भंडागे, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई,हिमांशु शर्मा,
बाकी रकम-₹40.75 करोड़
मुंबई इंडियंस
मुंबई इडियंस 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया – जिसमें जोफ्रा आर्चर भी शामिल है, जिन्हें 2022 की नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: ट्रिस्टन स्टब्स,राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, डुआन जेन्सन, जाइप रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर, अरशद खान, रमनदीप सिंह, , राघव गोयल, रितिक शौकीन, रिले मेरेडिथ
ट्रेडिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ीः रोमारियो शेफर्ड
रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, विष्णु विनोद, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीयूष चावला,
बाकी रकम-₹15.25 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स
स्टोक्स (16.25 करोड़) और रायुडू ( 6.75 करोड़), जो कि आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं, दोनों के जाने से चेन्नई को नीलामी में विदेशी ऑलराउंडरों और अन्य खिलाड़ियों पर आक्रामक बोली लगाने में मदद मिलेगी।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू,सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह,सिसंदा मगाला, भगत वर्मा, काइल जैमीसन
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी , सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
बाकी रकम-₹31.4 करोड़
देल्ही कैपिटल्स
कैपिटल्स पृथ्वी शॉ को अपने साथ बरकरार रखा है। फिल सॉल्ट को उन्होंने रिलीज कर दिया है।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: राइली रूसो ,चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग
रिटेन किए गए खिलाड़ी: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
बाकी रकम-₹28.95 करोड़