~आशीष मिश्रा
आईपीएल ऑक्शन में जहां मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 20 करोड़ का बैरियर तोड़ा तो वहीं 20 लाख के बेस प्राइज़ वाले युवा भारतीय खिलाड़ी भी करोड़पति बन गए। आलम यह है कि समीर रिज़वी को तो उनके बेस प्राइज़ से 42 गुना ज़्यादा धनराशि मिली।
समीर रिजवी (20 लाख से 8 करोड़ 40 लाख तक)
उत्तर प्रदेश के इस 20 साल के बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी में ज़्यादातर टीमें समीर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए तैयार थीं। इसकी बड़ी वजह उनका यूपी टी 20 लीग में शानदार प्रदर्शन करना है। उन्होंने यूपी टी 20 लीग में 18 छक्के लगाए है और 9 मैचों में कुल 455 रन बनाए । इतना ही नहीं, उन्होंने इस लीग में दो सेंचुरी लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया था । उन्होनें घरेलू मुकाबलों में यूपी की तरफ से 11 मैचों में 295 रन बनाए हैं ।
कुमार कुशाग्र (20 लाख से 7 करोड़ 20 लाख तक)
झारखंड के विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल किया। दरअसल, ऋषभ पंत को लेकर अभी अनिश्चतता बनी हुई है। सम्भव है कि वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरें। ऐसी स्थिति में दिल्ली के पास अभिषेक पोरल के रूप में एक ही स्तरीय विकेटकीपर बचे थे। ऐसी स्थिति में रिकी भुई के अलावा कुशाग्र पर भरोसा किया गया।
शुभम दुबे (20 लाख से 5 करोड़ 80 लाख)
विदर्भ के शुभम दूबे को राजस्थान ने 5 करोड़ 80 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है। अगर शुभम के घरेलू मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो शुभम ने मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के सात मैचों में 190 के सट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं । शुभम नें बंगाल के खिलाफ मात्र 20 गेंदो पर 58 रनों की शानदार पारी खेली थी ।