अनीशा कुमारी
आईसीसी की ताज़ा टी20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल सुर्खियों में रहे। वरुण चक्रवर्ती को दमदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में पांच विकेट हासिल किए। अब वरुण ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 25 पोजीशन ऊपर पहुंचे हैं। वह वर्ल्ड के टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इस सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने दस विकेट लिए हैं। पिछले साल वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं, दूसरे मैच में अपने करियर का सबसे बेस्ट स्पेल फेंका था। अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन खर्च किए और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। यह वरुण चक्रवर्ती के करियर का पहला पांच विकेट हॉल था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे। टी20 वरुण को इसका फायदा आइसीसी रैंकिंग में मिला है। वह टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 रैंकिंग ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर हैं। वह टी20 रैंकिंग में 225 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं। पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में 151 स्ट्राइक रेट साथ 144 रन बनाए हैं। इसी दौरान 11 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंद में 50 रन नाबाद बनाए थे।
तिलक वर्मा ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैँ। अब तिलक 832 प्वाइंट्स के साथ एक स्थान ऊपर आ गए हैं। पिछले साल तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लगातार डबल सेंचुरी बनाई थी। हाल ही में तिलक ने भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के पहले मुकाबले में पहले में 19 नॉट आउट रहे थे। दूसरे टी20 में 72 नाबाद और तीसरे में 18 रन बनाकर आउट हुए थे।