भारत के महान तेज गेंदबाजों का जब भी जिक्र किया जाता है, तो उस लिस्ट में एक नाम ऐसा आता है जिसकी चर्चा ज़रूर होती है और वह नाम है ज़हीर खान। ज़हीर ने अपने इंटरनैशनल करियर के दौरान टीम इंडिया को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई। वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में उनका रोल बेहद अहम रहा था और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
सिर्फ वनडे ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी लहराती गेंदों से कई मुकाबलों में बाज़ी पलटी है। हालांकि ज़हीर खान क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सौ मैच खेलने की उपलब्धि हासिल नहीं कर सके। इस मुकाम तक पहुंचना हर फास्ट बॉलर का सपना होता है। इस बीच, ईशांत शर्मा ने ज़हीर के सौवें टेस्ट मैच ना खेल पाने की असली वजह का खुलासा किया है।
ईशांत शर्मा ने कहा, “हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे। विराट कोहली के कैच छोड़ने के बाद ब्रैंडन मैकुलम ने 300 रन जड़ दिए थे। मुझे याद है कि यह लंच के समय हुआ था। विराट ने ज़ैक (ज़हीर) से सॉरी बोला और ज़ैक (ज़हीर) ने कहा कोई बात नहीं, हम उनको आउट कर लेंगे। टी ब्रेक के समय पर कोहली ने फिर से ज़हीर से माफी मांगी और ज़हीर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। जब कोहली ने टी ब्रेक के समय ज़हीर से फिर से माफी मांगी तो ज़हीर ने उनसे कहा कि आपने मेरा करियर खत्म कर दिया।”
ज़हीर खान ने ईशांत शर्मा द्वारा सुनाए किस्से पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने यह नहीं कहा था। मैंने उनसे कहा था कि सिर्फ दो ही प्लेयर हुए हैं, जिन्होंने कैच ड्रॉप होने के बाद 300 रन बनाए हैं। किरण मोरे से ग्राहम गूच का कैच छूटा था और उन्होंने 300 रन जड़ दिए थे। इसके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने कैच छोड़ा और बल्लेबाज ने 300 रन बना डाले। फिर विराट ने मुझे कहा कि आप ऐसा मत बोलिए। जाहिर तौर पर उनको बुरा लग रहा था क्योंकि कैच छूटने के बाद काफी रन बन गए थे।”