सुमित राज
राष्ट्रीय चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा है कि फिटनेस और ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और लगातार उपलब्धता के कारण सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने दल का ऐलान पिछले दिनों कर दिया था। इस दौरे में टी20 के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। वहीं रोहित शर्मा को वनडे सीरीज का कप्तान चुना गया है। इन दोनों सीरीज में उपकप्तान शुभमन गिल को चुना गया। वहीं इस सीरीज हार्दिक पांड्या का नाम कप्तानी में सबसे आगे था लेकिन वह सूर्यकुमार यादव से पीछे रह गए। हार्दिक से टी20 से उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली गई है। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे।
हार्दिक ने हाल ही में अपने फिटनेस को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने फिटनेस को लेकर अपनी फोटो डाली जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने उस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की गंभीर इंजरी के बाद सफर मुश्किल था। जब तक आप कोशिश करते हैं तो परिणाम आते हैं। हार्ड वर्क बेकार नहीं जाता। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए फैंस को यह बताया कि मैं बिल्कुल फिट हूं। कप्तान नहीं बनने पर हार्दिक पांड्या ने खेल परिधान ब्रांड के लांच के मौके पर सभी भावनाओं को छुपाते हुए कहा कि जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है। मेरा दिमाग थक गया था लेकिन मैं शरीर से मेहनत कर रहा था और आगे बढ़ने में सक्षम था। मैं हमेशा अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता हूं। अगर मैं कम प्रयास करता हूं तो दोनों के बीच अंतर नहीं रहता और जब मैं अधिक प्रयास करता हूं तो खुद को चुनौती देता हूं ताकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं।