आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को होने वाले मैच में कैमरून ग्रीन का मुक़ाबला युजवेंद्र चहल से, फाफ डू प्लेसी का ट्रेंट बोल्ट से और विराट कोहली का नांद्रे बर्गर से होगा। जानिए किसकी बैटल सबसे रोमांचक होगी।
कैमरून ग्रीन Vs युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का मुकाबला आरआर के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ रोमांचक हो सकता है। कैमरून अब तक चार पारियों में केवल 63 रन ही बना पाए हैं। फिलहाल अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी बने हुए हैं। युजवेंद्र चहल इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में वह छह विकेट हासिल कर चुके हैं और पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर बने हुए है। आरआर के खिलाफ अगले मैच में चहल कैमरून ग्रीन को बहुत परेशान कर सकते है क्योंकि ग्रीन लेग स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष करते हैं।
फाफ डू प्लेसी Vs ट्रेंट बोल्ट
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी का प्रदर्शन पहले चार मैचों में निराशाजनक रहा है। वह अब तक चार पारियों में से प्रत्येक में छह ओवर से अधिक नहीं खेल पाए हैं। ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। फाफ की खराब फॉर्म को देखते हुए बोल्ट जयपुर में खासकर शुरुआती ओवरों में उन्हें परेशान कर सकते हैं।
विराट कोहली Vs नांद्रे बर्गर
आरसीबी की टीम में बस विराट कोहली ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं। साथ ही वह इस सीजन के ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले नंबर पर हैं। उनका सामना राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक तेज गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर के साथ हो सकता है। नांद्रे ने अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को इस सीजन में काफी परेशानी में डाला है। वह आखिरी गेम में ट्रेंट बोल्ट के साथ स्पेल में भी घातक साबित हुए थे क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए शुरुआती विकेट चटकाए थे। वह अपनी गति और उछाल से विराट को अगले मैच में काफी परेशान कर सकते हैं।