आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी
आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी

बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल को करनी चाहिए। अश्विन ने कहा कि रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होना चाहिए। विराट कोहली को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और बड़े टूर्नामेंट के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। अश्विन ने पारी की शुरुआत में जायसवाल को शामिल करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि जायसवाल पिछले 18 महीनों में जबरदस्त फार्म में हैं। अगर वह रोहित के साथ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों से निपटने में आसानी होगी। रोहित शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और जायसवाल बाएं हाथ के। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ऑफ स्पिनर से निपटने में मदद मिल सकती है।

अश्विन ने कहा कि अक्षर या जडेजा में से किसी एक को छठे नंबर पर खेलना चाहिए। भारत के पास टॉप छह में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे। जायसवाल का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में शानदार रहा है, जिसके कारण उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में वनडे टीम में शामिल किया गया है।

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वह सिर्फ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेले है जिसमें दोनों में उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट के बाद दूसरे नंबर पर थे।

 

वहीं, शुभमन गिल का एकदिवसीय मैचों में प्रदर्शन खराब रहा है। सीमित ओवर के फॉर्मेट में उनकी पिछली दस पारियां बहुत सराहनीय नहीं रही हैं। हालांकि यह तय है कि गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे क्योंकि वे उप-कप्तान हैं लेकिन यह देखना बाकी है कि भारत शीर्ष क्रम में जायसवाल के साथ प्रयोग करेगा या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here