निष्ठा चौहान
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला था। मैच के दूसरे दिन इंजरी के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। स्कैन से पता चला कि उन्हें स्ट्रेस इंजरी है, जिसके कारण उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा।
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का कहना है कि इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत को जसप्रीत बुमराह को लगातार दो से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खिलाने चाहिए। उनका मानना है कि अगर बुमराह को दोबारा इंजरी हुई तो यह उनके करियर के लिए खतरा बन सकती है।
शेन बॉन्ड ने अपने करियर में कई बार इंजरी का सामना किया है। बॉन्ड ने चेतावनी दी है कि 22 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले पड़ाव तक का सफर उनके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। बॉन्ड ने कहा कि अगले वर्ल्ड कप और आने वाले टूर्नामेंटों के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं लेकिन वह नहीं चाहेंगे कि उन्हें लगातार दो से ज्यादा टेस्ट में खिलाया जाए। आईपीएल के बाद उनका सीधे टेस्ट क्रिकेट में उतरना जोखिम भरा हो सकता है इसलिए उनके वर्कलोड को संभालना बेहद जरूरी होगा।
बॉन्ड ने कहा कि ऐसा भी सम्भव है कि बुमराह को कुल मिलाकर तीन या चार टेस्ट मैच ही खिलाना सही रहेगा। अगर वह इंग्लैंड दौरे के दौरान पूरी तरह फिट रख पाते हैं तो बाकी फॉर्मेट में भी उन्हें आत्मविश्वास के साथ उतार सकते हैं। हालांकि यह फैसला आसान नहीं हैं क्योंकि वह उनके प्रमुख गेंदबाज है लेकिन अगर उसी जगह पर फिर इंजरी लग गई तो उनका करियर खत्म होने का खतरा बढ़ सकता है। हो सकता है कि उस हिस्से पर दोबारा सर्जरी भी संभव न हो।
भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसका आयोजन 28 जून से तीन अगस्त के बीच होगा।