आर्यन कपूर

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे कोई भी क्रिकेट फैन देखना शायद ही पसंद करेगा। दरअसल मैच के दौरान तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने कप्तान शाई होप से मैदान में भिड़ गए और बीच ओवर में ही गेंदबाजी छोड़ कर मैदान से बाहर चले गए।

क्यों गुस्साए अल्ज़ारी ?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के डिसाइडर मैच में अल्ज़ारी जोसेफ और कप्तान शाई होप के बीच कहा सुनी सुनी हुई जिसके बाद अल्ज़ारी गुस्से में मैदान से बाहर चले गए। दरअसल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआती विकेट खोने के बाद दबाव में थी। वेस्ट इंडीज के दोनों तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड और अल्ज़ारी जोसेफ अच्छी लय में थे और बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें पैदा कर रहे थे। अल्ज़ारी ने जॉर्डन कॉक्स को सस्ते में चलता किया था। इस बीच कप्तान और अल्ज़ारी के बीच फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बहस हुई। अल्ज़ारी कप्तान के बार-बार फील्ड को बदलने से खुश नहीं थे जिसके बाद वह भड़क गए और गुस्से में मैदान से बाहर चले गए।

कोच ने जताई नाराज़गी   

इस पूरी घटना को लेकर वेस्ट इंडीज के कोच डैरेन सैमी ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ के कप्तान के साथ फील्ड में बदलाव को लेकर हुए झगड़े पर अल्ज़ारी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बर्ताव फील्ड पर किसी भी खिलाड़ी को शोभा नहीं देता। कप्तान और गेंदबाज के बीच अच्छा तालमेल होना जरूरी है।

वेस्टइंडीज तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीतने में सफल रही। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 117 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली। कीसी कार्टी ने भी 128 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 264 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here