नमन गर्ग
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का
दूसरा मैच कार्डिफ में खेला जाएगा। साउथैम्प्टन के रोस बाउल मैदान पर
खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया से 28 रनों की शिकस्त का
सामना करना पड़ा। कार्डिफ के मैदान की पिच पर बाउंस काफी संतुलित देखने
को मिलता है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होती है
क्योंकि गेंद बल्ले पर आती है। वहीं दूसरी पारी के दौरान पिच में अधिक
बदलाव देखने को नहीं मिलता जिससे रनों का पीछा करना यहां बेहतर फैसला हो
सकता है। इस मैदान पर अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं,
जिसमें से सिर्फ तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की
है लेकिन सात बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने
में कामयाब हुई है। इस आंकड़े के पीछे यह भी कारण हो सकता है कि इस मैदान
में जब मैच शुरू होता है तब पिच पर हल्की नमी होती है जिसकी वजह से तेज
गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है, जो दूसरी पारी में कम
दिखाई देती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 145 से 150 रनों के बीच
देखने को मिलता है। इस मैच में क्रिकेट फैन सबसे ज्यादा उत्सुक ट्रेविस
हैड की बैटिंग के लिए होंगे कि वह पहले मैच का प्रदर्शन दूसरे मैच में
दोहरा पाएंगे या नहीं।
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11 बजे होगी। वहीं इस मैच का भारत
में सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिसमें टीवी पर
इस मैच को सोनी टेन 5 चैनल पर देखा जा सकता है। वहीं इस मैच की ऑनलाइन
स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी, इसके अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी
में इस मुकाबले को सोनी लिव ऐप पर लॉगिन करके भी देख सकते हैं। टी20
सीरीज के लिए दोनों टीमों का दल इस प्रकार है –
ऑस्ट्रेलिया की टीम – मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान),
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन
एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, जेक फ्रेजर मैकगर्क,
रिले मेरेडित, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली।
इंग्लैंड की टीम – फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स,
लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल
राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉप्ले, ब्रायडन कार्से, डैन मूसली, जॉन टर्नर,
जोश हल।