इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज हुआ एशेज से बाहर

Date:

Share post:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज़ 2023 में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 2-0 से पीछे चल रही है और अब इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दाहिना कंधा खिसकने के कारण मंगलवार को एशेज सीरीज 2023 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए और अब आने वाले दिनों में उनका आपरेशन होगा। पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय गिर गया था जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया था.

इससे पहले भी इंग्लिश खिलाड़ी दो बार अपनी कंघे की चोट से परेशान रहे चुके हैं। पोप का कंघा डिस्लोकेट हो गया है। बीते सोमवार को पोप का स्कैन हुआ, जिसमें उनकी इंजरी का पता चला। अब पोप की सर्जरी होगी और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। सर्जरी के बाद वे मेडिलकल टीम के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग में गेंद रोकने के चक्कर में ओली पोप चोटिल हुए थे। इसके बाद मैच के तीसरे दिन पोप की चोट बढ़ गई क्योंकि अंपायर्स ने ज़ोर दिया कि वे इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने के बाद मैदान पर उतरें. पोप ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे। इंग्लैंड के स्पिन कोच जीतन पटेल ने इस बात को स्वीकारा था कि अगर वो नहीं आते तो इंग्लैंड को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करनी पड़ती।

ओली पोप ने एशेज़ में खेले गए 2 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाज़ी करेत हुए 22.50 की औसत से 90 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 चौके निकले। ओली पोप इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू अगस्त, 2018 में इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था। वे अबतक 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं इन मैचों की 67 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए पोप ने 34.45 की औसत से 2136 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 दोहरे के साथ 4 शतक लगाए वहीं उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अपना पहला वर्ल्ड कप यादगार बनाना चाहेगें ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। सारी टीमें भारत पहुंच चुकी...

AFGHANISTAN SQUAD ANYLISIS : बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है अफगानिस्तान, क्या है टीम की ताकत और क्या है कमजोरी

2015 वर्ल्ड कप से अपने वनडे वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत करने वाली अफगानिस्तान की टीम लगातार तीसरी...

बाएं हाथ के गेंदबाज़ों की दोधारी तलवार से बचना होगा इस बार टीम इंडिया को

इस बार टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का बड़ा इम्तिहान है और उनके लिए इस बार भी सबसे...

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...