आर्यन कपूर
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन लंबे समय से इंजरी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने से इंजरी के बाद वापसी करते ही बल्ले से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विलियमसन को कोई खरीददार नहीं मिला था। ऐसे में उन्होंने इस बेहतरीन पारी खेलकर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को करारा जवाब दिया है।
विलियमसन की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है। इस पार में में उन्होंने 197 गेंदों पर 93 रन की संभली हुई पारी खेली। केन विलियमसन की यह पारी ऐसे समय पर आई है, जब उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि टी20 क्रिकेट में विलियमसन का स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहता है लेकिन उनके पास एक एंड पकड़कर इनिंग को आगे बढ़ाने का अच्छा खासा अनुभव है। साल 2018 के आईपीएल सीजन में विलियमसन ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि उनके पास टी20 क्रिकेट में रन बनाने की कला के साथ वह बड़ी पारी खेलने में भी माहिर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में उनकी पारी यह पारी न्यूजीलैंड के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है।
WTC के फाइनल का समीकरण
2023-2025 के WTC साइकिल के फाइनल के लिए दो दावेदार कौन होंगे यह अब तक साफ नहीं हो सका है। इस रेस में पांच टीमें बनी हुई हैं जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैच हारने से भारत के लिए भी मुश्किलें खड़ी हुई है। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। पर्थ में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत जरूर मिली लेकिन भारतीय टीम के लिए मंज़िल अभी दूर है क्योंकि भारत को अपने दम पर WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए चार मैच हर हालत में जीतने होंगे। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो भारत को अन्य टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा। ऐसे में सभी टीमें चाहेंगी कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड को सीरीज में हरा दे ताकि वह रेस में बनी रहें।