अनीशा कुमारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे। मैट शॉर्ट और ऑलराउंडर आरोन हार्डी को आईसीसी के टूर्नामेंट में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

गेंदबाज नाथन एलिस को भी टीम में जगह मिली है। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी और नाथन एलिस इस बार दिखाई देंगे जिन्हें डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट, कैमरून ग्रीन की पीठ की सर्जरी और शॉन एबॉट की गैर-मौजूदगी में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार आईसीसी मेंस चैम्पियंस ट्रॉफी 2009 में जीती थी। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित किया जाएगा। पैट कमिंस और जोश हैज़लवुड को इंजरी के बाद भी टीम के हिस्सा हैं। हाल ही में इसकी पुष्टि हुई कि पैट कमिंस के घुटने में इंजरी के कारण इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

ऑलराउंडर मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पाकिस्तान में खेलने का अनुभव है, जबकि एलिस एक प्रभावी तेज गेंदबाज हैं। व्हाइट बॉल से शुरुआती ओवर में मदद कर सकते हैं। शॉर्ट वन डे के खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में हमेशा से ही बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जाता रहा है, लेकिन अपने पिछले टी20 मुकाबले में वह बल्ले के बजाय गेंद से ज्यादा कारगर नजर आए हैं।

टीम में एकमात्र स्पिन स्पेशलिस्ट एडम जैम्पा हैं। पाकिस्तान की पिच सीम गेंदबाजों के अनुकूल है। ऐसे में टीम में एकमात्र स्पिन स्पेशलिस्ट एडम ज़ैम्पा को जगह दी गई है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मैट शॉर्ट जैसे ऑलराउंडर हैं, जो स्पिन बॉलिंग करते हैं। तीन प्रमुख फास्ट बॉलर हैं। वहीं टीम में शामिल तीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस और आरोन हार्डी भी हैं। टीम इस प्रकार है –

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हैजलवुड, ट्रेविस हैड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, एडम ज़ैम्पा।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here