इंडिया की वंडर गर्ल दीप्ति शर्मा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने
शानदार प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लेने
वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।

मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाज़ी में सिर्फ दीप्ति का
जादू देखने को मिला जिन्होंने कंगारू बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।
उन्होंने दस ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ महिला वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन के नूशिन अल खादीर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 2006 में, अल
खादीर के पास एडिलेड के सेंट पीटर्स कॉलेज में 10 ओवर में 41 रन देकर चार
विकेट हासिल करने का कीर्तिमान दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे ईएस
लिजफील्ड (63) और एलिसे पेरी (50) ही भारतीय गेंदबाज़ों का बखूबी सामना
कर पाईं।

26 साल की भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू 2014 में
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में किया था। अभी तक उन्होंने कुल 84
मैचों में 94 विकेट झटके हैं और 75 पारियों में 1933 रन बनाए हैं। उनके
नाम 12 हाल्फ सेंचुरी और एक सेंचुरी है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने
अपने करियर की शुरुआत दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ की। टेस्ट में उनका
प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होने चार मैचों की सात पारियों में 63 के औसत
से 317 रन बनाए हैं और छह पारियों में 16 विकेट हासिल किए। पिछले दिनों
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। वह
भारतीय टीम की सबसे भरोसे की खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर
रही हैं। इस फॉर्मेट में नम्बर पांच पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने
अपने करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की। उन्होंने 101
मैचों में 971 रन और 108 विकेट लिए हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि इस छोटे कद
की बड़ी खिलाड़ी भविष्य में तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए तुरूप का
इक्का साबित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड टेस्ट की तैयारी में बीसीसीआई का जरूरी फैसला, रोहित शर्मा,विराट कोहली और करुण नायर को मिल सकता है इंडिया ए में खेलने का...

ऋतु जोशी भारतीय टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडिया ए टीम की ओर से इंग्लैंड का दौरा कर...

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...