– Rahul Kadyan
विराट कोहली मैदान पर हों या मैदान के बाहर… क्रिकेट के दुनिया में आज की तारीख में उनसे बड़ा स्टार कोई और नहीं… एक बार फिर पूरी दुनिया ने देख रही है कि सोशल मिडिया पर विराट कोहली किस तरह से चौके छक्के लगा रहे हैं… मैदान पर भले ही वो लंबे वक्त से कोई शतक नहीं लगा पाए… लेकिन इंस्टाग्राम पर कोहली विराट पारी खेल रहे हैं…
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 200M यानी की 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं… ये खास इस लिए है क्योंकि 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं… साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून, 2022 से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज का कोहली हिस्सा नहीं है… फिर भी फैंस के बीच उनका क्रेज सबसे ज्यादा नजर आता है… इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर अब 20 करोड़ फॉलोअर्स हो चुके हैं… खबरें ये भी हैं कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं..
क्रिकेटर्स में विराट भले ही पहले नंबर पर हों… लेकिन स्पोट्स की दुनिया में कोहली अभी तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं… इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैंस की बात करें तो दुनिया भर के खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है… रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 451 मिलियन यानी की 45.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं… रोनाल्डो के बाद अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी का नाम आता है… मेसी को 334 मिलियन यानी कि 33.4 करोड़ फैन्स फॉलो करते हैं
बाकी खेलों में कोहली भले ही पीछे हों… लेकिन एक बात पक्की है कि क्रिकेट की दुनिया के विराट खिलाड़ी तो कोहली ही हैं… हालांकि IPL में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था… कोहली सिर्फ 22.73 की औसत से सिर्फ 341 रन ही बना पाए थे… अब फिलहाल विराट कोहली ब्रेक पर हैं… लेकिन उम्मीद है कि कोहली फॉर्म में लौट आएंगे… और सोशल मीडिया की तरह ही मैदान पर भी वो इसी तरह की बड़ी पारी खेलें !