ऋषभ पंत आईपीएल में खेलेंगे ज़रूर, चाहे पूरा सीज़न न खेल पाएं : पॉन्टिंग

Date:

Share post:

आयुष राज

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि ऋषभ पंत को भरोसा है
कि वह  आईपीएल के इस सीजन  को पूरा खेलेंगे लेकिन उन्हें इस बात को लेकर
संदेह है कि वह पूरे सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी और विकेटकीपिंग
कर पाएंगे क्योंकि ऋषभ अभी अपनी इंजरी से उबरने की प्रक्रिया में हैं।

30 दिसंबर 2022 को ऋषभ एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे।
तब से ऋषभ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हैं। पॉन्टिंग ने कहा कि
इस बार टीम के लिए ऋषभ मैचों में कुछ भी योगदान देते है तो वह बोनस होगा।
हालांकि ऋषभ को खुद पर पूरा भरोसा है कि वह अब खेलने के लिए तैयार हैं।
पॉन्टिंग ने कहा ऋषभ टीम के कप्तान के रूप में खेलेंगे लेकिन विकेटकीपिंग
करेंगे या नहीं, यह नहीं कह सकते क्योंकि आईपीएल के इस सीजन को शुरू होने
में केवल छह हफ्तों से भी कम समय बचा है और वह अभी अपनी इंजरी से पूरी
तरह उबरे नहीं हैं। पॉन्टिंग को भरोसा है कि अगर वह ऋषभ से पूछेंगे तो वो
यही बोलेंगे कि  मैं सारे मैच खेल सकता हूं। विकेटकीपिंग भी कर सकता हूं
और नंबर चार पर बल्लेबाजी भी कर सकता हूं। पॉन्टिंग ने कहा कि वह कोशिश
करेंगे कि ऋषभ कम से कम 14 मे से 10 मैच खेलें। अगर वह ज़्यादा मैच नहीं
खेल पाते तो उनकी जगह डेविड वार्नर कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

पॉन्टिंग ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में कुछ खास नहीं
था। उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक के आने से टीम की बल्लेबाजी मे संतुलन आ
गया है। वॉर्नर, मिचेल मार्श और हैरी ब्रूक तीनो ही टीम के बढ़िया
बल्लेबाज हैं जो इस बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे। पॉन्टिंग टीम
की बल्लेबाजी को लेकर चिंतित थे क्योंकि टीम के कई बल्लेबाज अपना ज़्यादा
योगदान नहीं दे पा रहे थे। पिछले सीजन में कैपिटल्स ने 7 में से बस 2 मैच
अपने घरेलू मैदान मे जीते थे। पॉन्टिंग ने कहा कि इस बार बल्लेबाजी का भी
ध्यान रखा जाएगा।

टीम के कोच ने यह भी कहा की वॉर्नर और मार्श ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी
संभालते आए हैं और ब्रूक को हमने इंग्लैंड टीम में बतौर फिनिशर देखा है
तो आईपीएल मे भी फिनिशर के रूप मे देखेंगे। पॉन्टिंग कहते हैं कि अगर
तेज़ गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और रिचर्डसन फिट रहे तो स्पिनर अक्षर पटेल
और कुलदीप यादव के साथ हमारी टीम मज़बूत हो जाएगी। रिर्चडसन आईपीएल के
दौरान मौजूद होंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि रिचर्डसन बिग बैश
लीग के दौरान इंजरी के बाद से क्रिकेट खेलते कम दिखाई दिए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल के ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया
है। सभी युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं और उन्हें खेलने
का मौका भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...