नमन गर्ग
हर्षित राणा दिन- प्रतिदिन शानदार प्रदर्शन से अपना लोहा मनवा रहे हैं।
अपनी ऊंची कदकाठी का वह अच्छा खासा फायदा उठाते हैं।  ऊंचे कद के गेंदबाज
ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड जैसे देशों में मिलते
हैं। लंबे कद का फायदा यह होता है कि तेज गेंदबाज इसके सहारे गुड लेंथ के
स्थान से अतिरिक्त उछाल प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजी
में एक नई विविधता आती  है।
इससे पहले इशांत शर्मा भारत के लिए यह काम करते थे। इशांत शर्मा की गति
इतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन उनका कद लंबा होने की वजह से उनकी गेंद आगे
वाली लेंथ से उछाल लेती थी जिसकी वजह से मंझे हुए बल्लेबाज भी चकमा खा
जाते थे और विकेट गंवा देते थे। इसके अलावा हर्षित राणा फ्रंट ऑन  एक्शन
है जो  उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बनाता है। वह दोनों प्रकार की  स्विंग
करना जानते हैं,  जिसका फायदा उन्हें इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में हो सकता
है।
यही नहीं वह गेंद को रिवर्स स्विंग भी खूब करते हैं जिसकी वजह से वह
पुरानी गेंद  से भी विकेट ले सकते हैं। उनकी सीम  पोजीशन भी शानदार है
लेकिन जिस कमी पर उन्हें काम करना है वह फ्रंट फुट लैंडिंग है। अक्सर वह
फ्रंट फुट लैंडिंग मैं गड़बड़ी कर देते हैं, जिसकी वजह से उनको भविष्य
में इंजरी होने के पूरे आसार हैं। फ्रंट फुट लैंडिंग अगर अच्छा ना हो तो
फॉलो थ्रू में दिक्कत आती है, जिसकी वजह से तेज़  गेंदबाजों की लाइन और
लेंथ बिगड़ सकती है। अगर हर्षित राणा अपनी इस कमी पर काम करते हैं और
बॉलिंग कोच के सहारे इस कमी को दूर करते हैं तो वह एक सम्पूर्ण गेंदबाज़
बन सकते हैं और उनके लिए भारतीय टीम के भी दरवाजे लंबे समय के लिए  खुल
सकते हैं।
फिलहाल वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए  T20 टीम में तो
चुने गए हैं। अगर उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें भरपूर कोशिश करनी होगी
कि वह  मौके को पूरा भुनाएं क्योंकि भारत की बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत
है। उनके पास अतिरिक्त गति और स्विंग दोनों है इसलिए जब वह अच्छे लय में
होते हैं तब उन्हें खेलना कई बार बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता
है। जरूरत पड़ने पर वह थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जो  फर्स्ट क्लास
क्रिकेट में वह दिखा  चुके हैं। इस साल का  आईपीएल केकेआर को जिताने  में
हर्षित राणा की बहुत अहम भूमिका रही थी। अब भारतीय क्रिकेट फैंस यही आशा
करते हैं  कि जब भी हर्षित राणा को भारत के लिए खेलने का मौका मिले, वह
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here