आर्यन कपूर

पर्थ टेस्ट में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम एडिलेड में अच्छे फॉर्म के साथ उतरेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए कई चुनौतियां होने वाली हैं क्योंकि इसी मैदान पर भारत की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़खड़ा गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सामने भी कई बड़े सवाल हैं जिनका जवाब कंगारुओं को देना होगा।

मौसम बनेगा मुसीबत?     

एडिलेड टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ भारतीय टीम जीत के कॉन्फिडेंस के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरेगी तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपने खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए उतरेगा। एडिलेड टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम खेल में खलल डाल सकता है। इस डे/नाइट टेस्ट में भारत के लिए कई सारी मुश्किलें होने वाली हैं क्योंकि एडिलेड वही मैदान है जहां भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी। हालांकि उसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कमबैक किया था। अगर पिच क्यूरेटर की मानें तो पिच पर छह मिमी घास छोड़ी गई है। इसका मतलब साफ है कि एडिलेड पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलेगी। दोनों ही टीमों के पास मजबूत गेंदबाजी है लेकिन जोश हैज़लवुड का टीम में न होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। इसके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के इंजर्ड होने की खबरें भी सामने आई थी जिससे ऑस्ट्रेलिया और ज्यादा मुश्किलों में दिख रहा है।

भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी का क्रम बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी सभी गेंदबाज विकेट टेकर हैं और सभी ने पार्थ टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में दे/नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बड़ी चुनौती होने वाला है।

भारत की बल्लेबाजी पर सस्पेंस 

केएल राहुल ने 4 दिसंबर की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बल्लेबाजी की पोजीशन को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी को पता चल जाएगा। इसके अलावा राहुल ने यह भी कहा कि कल यानी 5 दिसंबर को कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें कई सवालों के जवाब दे दिए जाएंगे। भारत की ओपनिंग पोजीशन पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है कि यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। यह सवाल इसलिए भी खड़ा हो रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम किया था। इसके अलावा कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी यह बात कह चुके हैं कि रोहित शर्मा को नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here