एशिया कप से पहले आई खुशखबरी, केएल राहुल कर रहे हैं एशिया कप में वापसी

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर। केएल राहुल 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले आगामी एशिया कप 2023  के लिए फिट हो गए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आइपीएल में एक मैच के दौरान इंजर्ड हो गया था। हैमस्ट्रिंग के कारण के एल राहुल डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर थे।

राहुल ने इंस्टाग्राम पर विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो अपलोड किया। कुछ समय पहले आई रिपोर्टों से पता चला कि राहुल एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सकते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक का यह 32 वर्षीय खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है और एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध है।

फिलहाल भारत वनडे में ईशान किशन की विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सेवाएं ले रहा है। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को आजमाया गया लेकिन किशन मध्यक्रम में छाप छोड़ने में असफल रहे थे। राहुल की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने का मौका मिलेगा। राहुल के वापस आने पर टीम मैनेजमेंट उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे सकता है। भारत पिछले काफी समय से नंबर पांच पर एक स्थायी बल्लेबाज की समस्या से जूझ रहा था लेकिन केएल राहुल के इस पोजीशन में शानदार परफारमेंस से लगा कि भारत के बल्लेबाजी क्रम की लंबे समय से चली आ रही परेशानी का स्थायी समाधान मिल गया है। राहुल ने नंबर पांच पर 18 पारियों में करीब 53 के शानदार औसत से 742 रन बनाए हैं।

राहुल की वापसी से जरूर भारत की तैयारियों को मजबूती मिलेगी लेकिन बल्लेबाजी के लिए नंबर चार पर पहली  पसंद श्रेयस अय्यर ही हैं लेकिन पीठ की सर्जरी के बाद भी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं जिससे कप्तान और कोच की चिंताएं और बढ़ गई हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज श्रीलंका सीरीज के दौरान पीठ की इंजरी के बाद आईपीएल 2023 के पूरे सीजन, डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...