गौतम प्रजापति
पाकिस्तान के खिलाफ नवम्बर में होने वाली तीन मैचों की T-20 सीऱीज के
लिए ऑस्ट्रलिया ने अपने कप्तान के नाम के बिना अपने दल की घोषणा कर दी। मिचेल मार्श सहित कई खिलाड़ी बोर्डर-गावसकर ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे।
हालांकि ऑस्ट्रलिया के सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ़ T-20 में खेलते नहीं दिखाई देगें लेकिन ये खिलाड़ी ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में 3 मैचों की ODI सीऱीज में खेलेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रलिया के अनुसार T-20 सीऱीज में टीम के रेगुलर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होगें। हालांकि ऑस्ट्रलियाई बोर्ड ने अभी तक अपने T-20 सीऱीज के कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। पर जोश इंग्लिश, एडम जैम्पा और मैट शॉर्ट के नाम कप्तान के नाम पर आगे है।
कुछ चुने हुए खिलाड़ी भारत के खिलाफ़ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में खेलते नज़र आ सकते हैं। ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन इंजरी के कारण बाहर होने के बाद जोश इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे में चोटिल होने के बाद सीमर बार्टलेट, नाथन ईल्स और स्पेनसर जॉनसन की भी वापसी हो सकती है।
पाकिस्तान टीम में स्टार खिलाड़ी बाबर आज़म, नसीम शाह और शाहीन आफ़रीदी का भी फाइनल इलेवन में चुना जाना तय है जबकि विकेट-कीपर मोहम्मद रिज़वान सीमित ओवर के कप्तान बनाए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टी 20आई टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, जेकफ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, एडम ज़ैम्पा।
पाकिस्तान वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीमशाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह आफरीदी।
पाकिस्तान टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह आफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान।