गौतम प्रजापति
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हो रहे दो टेस्ट मैचों की अनऑफिशियल सीरीज़ में गुरुवार को ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया। यह मैच मेलबर्न ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पर इस मैच में बारिश ने खलल डाली।
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। एक बार फिर इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पारी की शुरूआत करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन के साथ के एल राहुल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह चार रन बना कर आउट हो गए। ईश्वरन अपना खाता भी नहीं खोल सके। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुर्दशन भी पहली गेंद पर नेसर का शिकार बने। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और ऋतुराज पहली पारी में चार रन बनाकर नेसर की गेंद पर आउट हुए। पाडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पाडिक्कल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 26 रन बना कर आउट हुए। इसके साथ ही नीतीश रेड्डी ने 16 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 रनों का योगदान दिया जबकि ध्रुव जुरेल ने 186 गेंदो में शानदार 80 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ए का स्कोर 161 रन तक पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया ए के तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट नेसर ने चटकाए। वेबस्टर को तीन विकेट हासिल हुए जबकि बोलैंड, मैकस्वीनी और रॉक्सिशियली ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दो विकेट 53 रन पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैकस्वीनी ने 30 गेंदो में 14 रन बना कर मुकेश कुमार के शिकार बने। ब्रेनक्राफ्ट बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद का शिकार बने। स्टंप्स तक हैरिस 26 रन और कोन्स्टैस 11 गेंदो में एक रन बना कर मौजूद हैं। भारत के तरफ से मुकेश कुमार और खलील अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।