विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से होगा लेकिन इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है। टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अगस्त से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। मैक्सवेल टी20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। मैक्सवेल की एड़ी में इंजरी है। विश्व कप से पहले मैक्सवेल का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत वाली बात है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। यहां पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। मैक्सवेल टी20 सीरीज के लिए डरबन में प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए।वह अब ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। मैक्सवेल के साथ उनकी पत्नी भी हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि मैक्सवेल को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है।
अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड को ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वेड ने आखिरी बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए टी-20 मैच नहीं खेला था। ऐसे में लगभग 300 दिनों के बाद मैथ्यू वेड को टीम में जगह मिली है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस कड़ी में कहा कि वेड को वनडे विश्व कप के बाद भारत में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जाना चाहिए था। 30 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे।
मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 128 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 3490 रन बनाए हैं। मैक्लवेल ने 2 सेंचुरी और 23 हाफसेंचुरी लगाए हैं। इसके साथ-साथ वे 60 विकेट भी ले चुके हैं। मैक्सवेल ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2159 रन बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट में 3 शतक और 10 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने 39 विकेट भी लिए हैं।