आर्यन कपूर
22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए टीम का ऐलान हो चुका है। ऑस्टेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
ऋतुराज की कप्तानी में उतरेगी टीम
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 31 अक्तूबर से दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला मैच 31 अक्तूबर को मैके स्टेडियम में और दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे जिन्होंने डोमेस्टिक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ए का पूरा स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (C), अभिमन्यु ईश्वरन (VC), ईशान किशन (WK), देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, नवदीप सैनी, रिकी भुई, बाबा इंदरजीत, अभिषेक पोरेल (WK), मुकेश कुमार, यश दयाल, खलील अहमद, तनुष कोटियान, मानव सुथार।
ईशान किशन की हुई वापसी
काफी समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन, आखिरकार भारत की जर्सी में दिखेंगे। उन्होंने थकान का हवाले देते हुए छुट्टी मांगी थी जिसके बाद उन्हें टीम में अब जाकर मौका मिलेगा। हालांकि, ये सीरीज अनऑफिशियल है लेकिन ईशान किशन इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। अगर वो इस सीरीज में रन बनाते है तो भविष्य में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं।