आर्यन कपूर
भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई। भारत की बल्लेबाजी ऐसे समय पर स्ट्रगल करती दिख रही है जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिर पर है। हालांकि यह टीम भारत के मेन स्क्वाड से अलग है लेकिन केएल राहुल और ध्रुव जुरेल दो ऐसे नाम हैं जो 22 तारीख से शुरू होने वाली सीरीज का हिस्सा होंगे।
ऑस्ट्रेलिया A के सामने भी लड़खड़ाए
न्यूज़ीलैंड के सामने जिस तरह भारत की बल्लेबाजी फेल नजर आई थी, उस तरह का मंजर अब ऑस्ट्रेलिया भी देखने को मिल रहा है। पहले और दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भारत A की टीम ने उतना ही निराश किया जितना कि टीम ने तीन मैचों की हालिया सीरीज में किया था। अभिमन्यु ईश्वरन भी बल्ले से टीम को निराश कर रहे हैं जबकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रनों का अम्बार लगा दिया और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सीरीज में स्ट्रगल कर रहे हैं। पहले अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय पारी A 107 रन पर ढेर हो गई थी और दूसरी पारी में साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभालने का काम किया था लेकिन इनके आउट होते ही विकटों की झड़ी लग गई।
दूसरे मैच में भी टीम का वही हाल देखने को मिल रहा है। पहली पारी में टॉप ऑर्डर पूरी तरह पस्त दिखाई दिया। ध्रुव जुरेल की शानदार 80 रनों की पारी के चलते टीम बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर लगा पाई थी। दूसरी इनिंग में भी टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो गया। दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत A ने 73 रन में पांच विकेट खो दिए। ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी स्ट्राइक पर हैं।
केएल राहुल की खराब फॉर्म
22 नवम्बर को पर्थ पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन उनके लगातार फेल होने से टीम की चिंता बढ़ गई है। सिर्फ राहुल ही नहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पांच टेस्ट मैचों की होम सीरीज़ में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें सातवें आसमान पर दिखाई दे रही हैं।