आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज़ 22 मार्च से हो रहा है। ऐसे में कई
अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने नाम अलग-अलग कारणों से
आईपीएल से वापस लेते जा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
पिछले सीजन की चैम्पियन टीम में विस्फोटक कीवी बल्लेबाज डिवोन कॉनवे को
पहले से ही पैर की इंजरी थी और अब साथ में उनके हाथ के अंगूठे में भी
इंजरी हो गई है जिसके कारण वह कम से कम दो महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल
पाएंगे। कॉन्वे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान में टी20 सीरीज के
दौरान इंजरी अंगूठे में इंजरी हुई थी। पिछले सीजन में उन्होंने 140 के
स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे और साथ ही सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे
बल्लेबाज थे। अभी तक सीएसके टीम की ओर से उनका कोई भी रिप्लेसमेंट घोषित
नहीं हुआ है।
लखनऊ सुपरजायंट्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जून में
टी20 विश्व कप से पहले अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए इस सीजन के
आईपीएल से उनका नाम वापस ले लिया है। 2022 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 7.50 करोड़ रूपय में खरीदा था लेकिन इंजरी
के कारण वह उस सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेल पाए थे। हालांकि
उन्होंने 2023 के सीजन में चार मैच खेले थे और 11 विकेट भी चटकाई थीं।
मार्क वुड की जगह टीम में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को शामिल
किया गया है क्योंकि एलएसजी के टीम मैनेजमेंट को शमर के खेल नें काफी
प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी टीम को 41 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया के
मैदान में पैर के अंगूठे में इंजरी के बावजूद जीत की राह दिखाई थी।
कोलकाता नाईट राइडर्स
तेज गेंदबाज मार्क एटकिंसन का नाम भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उसी तरह
वापस लिया जैसे उन्होंने मार्क वुड का लिया था। हालांकि उन्होंने आखिरी
बार दिसम्बर 2023 में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्ट इंडीज में खेला था।
उनकी जगह टीम में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को शामिल किया
गया है। वह इस सीजन के ऑक्शन में नहीं बिके थे लेकिन एटकिंसन के बाहर
होने के बाद उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में साइन कर लिया गया।
आक्रामक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय निजी कारणों से आईपीएल से बाहर हो गए है।
उन्होंने पिछले सीजन में नाइट राइडर्स के लिए आठ मैच में 151.60 के
स्ट्राइक रेट के साथ टीम को पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत दी थी। उनकी जगह
टीम में इंग्लिश हार्ड हिटर बल्लेबाज फील सॉल्ट को 1.5 करोड़ रुपये में
साइन किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स
पिछले महीने प्रसिद्ध कृष्णा को बाएं पैर पर क्वाड्रिसेप्स टेंडन की
सर्जरी के बाद वह लगातार दूसरी बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए
नहीं खेलेंगे। कृष्णा ने 2022 में 17 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। उसके
बाद वह ऑक्शन में 10 करोड़ रूपयो में बिके थे। उनकी जगह टीम अभी तक कोई
रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है।
गुजरात टाइटंस
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एड़ी की इंजरी के कारण पिछले
महीने सर्जरी करवाई थी। इस बार वह 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के
लिए आईपीएल में उपलब्ध नहीं होंगे। शमी ने पिछले साल आईपीएल में विकेट
लेने वालों की सूची में पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने टाइटंस के
फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 28 विकेट हासिल किए थे।
शमी के रिप्लेसमेंट की खोज अभी भी जारी है।
दिल्ली कैपिटल्स
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के बाद
अपने परिवार के साथ रहने के लिए आईपीएल के इस सीजन को छोड़ने का फैसला
किया है। ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था।
आईपीएल के पिछले सीजन के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25
करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्होंने 11 मैचों में
123.38 के स्ट्राइक रेट से केवल 190 रन ही बनाए थे जिसके कारण उन्हें टीम
से रिलीज कर दिया गया और फिर ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़
रुपयों में टीम में शामि