दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में कहर बरपाया है। रबाडा ने तूफानी अंदाज में गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को मैदान में टिकने का मौका नहीं दिया। रबाडा ने रोहित शर्मा, कोहली सहित बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। पारी का पहला विकेट रबाडा ने रोहित शर्मा के रूप में लिया । पहले सेशन में केवल एक विकेट ही मिला लेकिन दूसरे सेशन में इनकी गेंदों का जवाब भारतीय बल्लेबाजों के पास नहीं था। दूसरे सेशन में दो सेट बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयश को आउट किया। अश्विन को एक शानदार गेंद पर आउट किया और शार्दूल को आउट करते ही अपने करियर में एक पारी में 14वी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लिया। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 285 विकेट अपने नाम किये हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 157 विकेट हैं और टी20 में भी वह 58 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। कगिसो रबाडा ने शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया और भारतीय बल्लेबाजों को सेटअप करते हुए आउट किया। पिच से मिल रही मदद का पूरा लाभ रबाडा ने उठाया।
रबाडा ने पांच विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। वे साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक एक पारी पांच विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 61 टेस्ट मैचों में 14 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं,जिन्होंने 26 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। दूसरे स्थान पर एलन डोनाल्ड 20बार वही तीसरे पर मखाया एंटनी 18बार इस कारनामे को कर चुके हैं। चौथे पर शॉन पोलाक 16बार और अब पांचवें नंबर पर रबाडा पहुंच गए हैं।