नमन गर्ग
भारतीय टीम को कानपुर टेस्ट के लिए यह निर्णय लेना है कि वह अक्षर पटेल की बाएं हाथ की फिरकी के साथ जाएंगे या कुलदीप यादव की चाइनामैन के साथ क्योंकि तीन स्पिनर खेलेंगे यह तो पक्का नजर आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। दरअसल, ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतरने का प्लान बना रही है, ताकि कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया जा सके। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से है। कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। उस टेस्ट में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ग्रीन पार्क कुलदीप यादव का घरेलू मैदान है और टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। तीसरे स्पिनर के विकल्प में अक्षर पटेल भी हैं। अक्षर पटेल की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह जितने सक्षम गेंदबाजी में हैं, उतने ही सक्षम बल्लेबाजी में भी हैं और वह भी रवींद्र जडेजा की तरह कानपुर जैसी पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। बस अक्षर पटेल के खिलाफ एक बात जाती है कि अगर टीम ने उन्हें खिलाया तो दो बाएं हाथ के स्पिनर हो जाएंगे और फिर गेंदबाजी में कोई विविधता नहीं रहेगी जो कुलदीप यादव प्रदान करते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी भी एक कारण थी, जिसकी वजह से भारत वह टेस्ट मैच जीता। हालांकि अक्षर पटेल को भी नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जिससे अभी निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से कौन सा तीसरा स्पिनर होगा लेकिन यह निश्चित दिखाई दे रहा है कि कानपुर में भारत तीन स्पिनर के साथ उतरेगा। कानपुर में आखिरी टेस्ट 2021 में खेला गया था जहां भारत और न्यूजीलैंड का मैच ड्रॉ रहा था। कानपुर की काली मिट्टी की पिच स्पिनरों के लिए बहुत अनुकूल होती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप।