आयुष राज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ की जगह रिकी भुई को टीम में खेलने का मौका दिया गया था जिसके कारण डीसी टीम ने मिचल मार्श और डेविड वार्नर को ओपनर बल्लेबाजों के तौर पर खिलाया। इस सीजन के आईपीएल में भुई एक नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बेअसर रहे जिसकी वजह से डीसी ने सीएसके के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया था। जिसमें वह खरे उतरे और 27 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी क्लास दिखा दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ पहले 10 ओवरों में 93 रन की पार्टनरशिप भी की। मिचेल मार्श के साथ डेविड वॉर्नर तेज शुरुआत तो कर पाते थे लेकिन लंबी ओपनिंग साझेदारी बनाने में असफल रहते थे जिसकी वजह से टीम का कुल स्कोर 150 से 170 के बीच में ही रहता था। पृथ्वी के टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में वापसी से टीम के बल्लेबाजी में गहराई आ गई है जिसका परिणाम आने वाले मैचों फिर से देखने को मिल सकता है।
कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम की बल्लेबाजी पक्ष आईपीएल के इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। सुनील नरेन के बतौर ओपनर टीम में वापसी के कारण केकेआर की बल्लेबाजी में और भी ज्यादा गहराई आ गई है। सुनील आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं जिस कारण वह पॉवरप्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत देते हैं या तो जल्द ही अपना विकेट गंवा देते हैं। उनके साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने फिल सॉल्ट आते हैं। फिल सॉल्ट भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इस सीजन में भी वह दो मैचों में करीब 145 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बना चुके हैं। अगर सुनील बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर पाते है तो उनकी जगह वेंकटेश अय्यर फिल सॉल्ट के साथ अच्छी साझेदारी करने में और साथ ही तेज शुरुआत देने में अपना पूरा, योगदान देते हैं।