केन विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया। उनकी यह टेस्ट क्रिकेट में 32वी सेंचुरी है और वह आखिरी सात टेस्ट मैचों में सात सेंचुरी जड़ चुके हैं।
इस सेंचुरी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में विलियम्सन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनके टेस्ट करियर की ये 32वीं सेंचुरी है और यह कमाल सिर्फ 172 पारियों में देखने को मिला है। इतना ही नहीं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 32 सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा टेस्ट मैच की चौथी पारी में ये इनकी पांचवीं सेंचुरी है। इनसे अधिक चौथी पारी में किसी भी बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं जड़ी है। पाकिस्तान के यूनिस खान भी चौथी पारी में पांच सेंचुरी जड़ चुके हैं। इसके बाद लिस्ट में सुनील गावसकर, रिकी पॉन्टिंग और ग्रीम स्मिथ हैं, जिनके नाम चार सेंचुरी हैं।
विलियम्सन ने इस सेंचुरी के साथ सबसे कम पारियों में 32 टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्मिथ ने 174वीं पारी में 32वी सेंचुरी जड़ी थी। रिकी पॉन्टिंग 176 जबकि सचिन तेंडुलकर 179 पारियों में ये कमाल कर चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने के मामले में उन्होंने
स्मिथ की बराबरी कर ली है। पिछले सात टेस्ट मैच में सात सेंचुरी जड़ चुके हैं। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि ओवरऑल 11वें नंबर पर हैं।
विलियम्सन ने पिछले साल न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था। वह फिलहाल करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। पिछली 12 टेस्ट पारियों में सात सेंचुरी लगा चुके हैं। इस दौरान उनके स्कोर- 133*, 43, 109, 118, 11, 13, 11, 104, 215, 121*, एक और 132 रन के रहे हैं। विलियम्सन की यह शानदार फॉर्म आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
न्यूज़ीलैंड के सामने 267 रनों का टारगेट था। 53 रन पर दोनों ओपनर आउट हो चुके थे लेकिन विलियम्सन ने एक छोर संभाले रखा और विल यंग के साथ 152 रनों की साझेदारी कर के टीम को जीत दिलाया। विलियम्सन 260 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और दो छक्के की सहायता से 133 रन बनाए। यंग ने भी शानदार 134 गेंदों में 60 रन बनाए। दो टेस्ट मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया।