साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली अचानक भारत लौट आए हैं।
कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में भी नहीं
खेल पाए । कोहली के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही दो बड़ी
खबरें आई हैं। विराट कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय
इंट्रा-स्क्वाड गेम में नहीं खेल पाएंगे और रुतुराज गायकवाड़ को दक्षिण
अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
रुतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। इस
वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया
है। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। बोर्ड के अनुसार, वह दूसरे
वनडे में फील्डिंग के दौरान अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
बीसीसीआई ने तीसरे और अंतिम वनडे की शुरुआत से पहले कहा- “बीसीसीआई
मेडिकल टीम की देखरेख में वह चोट से उबरेंगे। दोनों टेस्ट मैचों से पहले
उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से
सलाह लेने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है”।
दूसरी ओर, हाल ही में टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका गए कोहली को
फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत लौटना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ
पारिवारिक मामलों के चलते उन्हें वापस भारत आना पड़ा। लेकिन वह 26
दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर
लौट आएंगे। कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से तीन दिवसीय
अनुमति लेने के बाद लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए।
पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा, जबकि वहां से टीम इंडिया दूसरे
टेस्ट के लिए सेंचुरियन जाएंगी। 30 दिसंबर को समाप्त होने वाले बॉक्सिंग
डे टेस्ट के बाद खिलाड़ी केपटाउन जाएंगे, जहां 3 जनवरी को दूसरा और अंतिम
टेस्ट शुरू होगा।