नितेश दूबे
पिछले दिनों टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और अब वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप की तैयारी है। सच तो यह है कि श्रीलंका की टीम 1997 के बाद से भारत से कोई भी वनडे की सीरीज़ नहीं जीत पाई है। इस दौरान कुल 13 वनडे सीरीज खेली गई हैं जहां भारत ने कुल 11 सीरीज़ अपने नाम की हैं और एक सीरीज़ 1-1 से बराबर रही जबकि अन्य सीरीज़ में कोई मैच नहीं हो सका।
1997 में श्रीलंका ने भारत का क्लीन स्वीप किया था। उसी साल दो मैचों की वनडे सीरीज और खेली गई जहां सीरीज ड्रा रही। बारिश के कारण एक मैच को रद्द कर दिया गया था। 2005 में श्रीलंका की टीम भारत आई और सात मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत ने छह मैच जीते और श्रीलंका सिर्फ़ एक मैच जीत सका। अगले ही साल 2006 में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई लेकिन बारिश के कारण एक भी मैच नहीं हुआ। उसी साल के अंत में श्रीलंका टीम भारत आई जहां उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 2008 और 2009 में टीम इंडिया दो बार श्रीलंका दौरे पर गई और दोनों बार टीम इंडिया ने श्रीलंका पर क्रमश: 3-2 और 4-1 से जीत हासिल की। 2010 और 2012 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सिर्फ़ दो ही मैच जीतने दिया और टीम इंडिया सात मैच जीत कर दोनों ही सीरीज को अपने नाम करने में सफल रही।
2014 के भारत दौरे में श्रीलंका का पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप हुआ। 2017 में भी पांच मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप की कहानी दोहराई गई। इसी साल के अंत में श्रीलंका ने 1-2 से सीरीज़ गंवाई और चार साल बाद खेली गई सीरीज़ में भी यही परिणाम रहा। पिछले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपने घर में श्रीलंका का तीन मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया।
टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर हमेशा से भारी रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब टीम इंडिया एक बार फिर से श्रीलंका का क्लीन स्वीप करती है या फिर श्रीलंका अपना 27 साल का सूखा समाप्त करेगी।