अनीशा कुमारी
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। ऐसे में रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं है। दरअसल पाकिस्तान में कप्तानो की प्रेस कॉन्फ्रेंस 16 या 17 फरवरी को होनी है। इसी दौरान ग्रुप फोटोशूट के लिए सभी देशों की टीम के कप्तान का होना अनिवार्य है। आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट के होने से पहले सभी देशों के कप्तान का एक साथ फोटोशूट कराया जाता है। अकसर देखा गया है कि फोटोशूट मेजबान देश में ही होता है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय कप्तान वहां जाते हैं या नहीं।
हालांकि अभी इसके ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा। आठ देशों का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जिसमें पहले मैच में मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला दो ग्रुप में खेला जाएगा जिसमें ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हिस्सा हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे। टीम इंडिया ने सुरक्षा का कारण देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है जिसके बाद उसके सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो भी भारत के मैच दुबई में ही खेले जाएंगे। भारत के इस स्तर पर न पहुंचने पर लाहौर में मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी ने सभी देशों की टीम के लिए 12 जनवरी की अंतिम तारीख दी थी । लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि उनको टीम का ऐलान करने के लिए थोड़े दिन का और समय चाहिए।