भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का मानना है कि विराट कोहली की शैली, अनुभव और दबाव में प्रदर्शन करने के क्षमता को देखते हुए उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहिए। बांगड़ चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली भारतीय टीम में शामिल हों। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेज़बानी में चार जून से 30 जून 2024 तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जहां टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था। मेलबर्न में विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की शानदार पारी क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोहली ने एक भी टी20 इंटरनैशनल मैच में शिरकत नहीं की है।
संजय बांगड़ ने कहा, ”100 फीसदी कोहली को टी20 टीम में होना चाहिए। उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उन करीबी मैचों में क्या किया? मुझे तो उनके अगले टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का कोई कारण नहीं समझ आता। उन्हें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।”
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 2022 एशिया कप से रनों की बारिश की है। एशिया कप 2022 जो टी20 फॉरमेट में आयोजित हुआ था, उसमें विराट ने 92 के औसत से पांच पारियों में 276 रन बनाए। उसके बाद 2022 के टी20 विश्व कप में भी विराट का बल्ला जमकर गरजा। विश्व कप में उन्होंने छह पारियों में 296 रन बनाए जहां उनका औसत 98.67 का था।
2022 के टी20 विश्व कप के बाद विराट ने टी20 में एक भी अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है लेकिन आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने 53.25 के औसत से 639 रन बनाए जिसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं। सवाल यहां पर यह है कि इतने अच्छे टी20 रिकॉर्ड और हालिया प्रदर्शन के बावजूद विराट को टी20 के स्कीम ऑफ थिंग्स में क्यों नहीं रखा गया?
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ गंवा दी जिससे यह साफ होता है कि विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भारतीय टीम में क्या महत्व है। यकीनन ही विराट कोहली का 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।