नमन गर्ग
कुछ वर्षों में यह पहली बार हुआ है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ब्रांड वैल्यू में गिरावट आई है जबकि महिलाओं के डब्ल्यूपीएल की वैल्यू में इज़ाफा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की वैल्यू एक साल में 10.6 फीसदी गिरी है। इसकी वैल्यू 2023 में 92500 करोड़ थी, जो अब घटकर 82700 करोड़ पर आ गई है और यह मूल्य आगे और भी घटने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
वहीं वूमेन प्रीमियर लीग का मूल्य 1250 करोड़ से बढ़कर 1350 करोड़ तक हो गया है, जो पिछले साल की तुलना के मुकाबले आठ फीसदी तक बढ़ा है। डिज्नी स्टार और जिओ सिनेमा की साझेदारी इसका बड़ा कारण है। 2022 के आईपीएल से पहले डिज्नी स्टार और जिओ सिनेमा बिडिंग राइट्स में एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी थे, जिसके बाद दोनों ने एक साथ काम करने का फैसला किया और बीसीसीआई ने डिज्नी स्टार और जिओ सिनेमा के साथ करीब 48 हज़ार करोड़ की डील पक्की की। जिओ सिनेमा और डिज्नी स्टार के संगठन के बनने की वजह से आने वाले साल में बिडिंग मुकाबले में गिरावट आई जिसकी वजह से बिडिंग राइट्स के लिए तेजतर्रार बोली लगना भी कम हो गया । रिपोर्ट के अनुसार सोनी और ज़ी ने अपने मार्केट डायनॉमिक्स इतनी अलग कर ली कि उसे डिज्नी स्टार और जिओ सिनेमा को चुनौती देने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इससे अलग वूमेन प्रीमियर लीग में स्पॉन्सर पैसा लगाने के लिए इच्छुक दिखाई दे रहे हैं । जैसे आईपीएल की शुरुआती वर्षों में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बढ़ी, वैसे ही वूमेन प्रीमियर लीग की भी शुरुआती दो वर्षों में ब्रांड वैल्यू बढ़ रही है। इस बार वूमेन प्रीमियर लीग में फैंस भी पिछली बार के मुकाबले बढ़े हैं। यानी तकरीबन 50 फीसदी फैंस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।