रेड कार्ड रूल आज तक आपने फुटबॉल सहित कई खेलों में इस्तेमाल होते देखा होगा।लेकिन अब ये नियम आप क्रिकेट में भी देखेंगे। जी हां, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में रेड कार्ड का ये नया नियम लागू होने जा रहा है। अगर कोई टीम निर्धारित समय के अंदर अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाती है, तो स्लो ओवर रेट के चलते उसे ये सजा दी जाएगी। आइए आपको इस नियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताते है।
एक पारी में टीम को 20 ओवर काने के लिए 85 मिनट का समय दिया जाता है। मगर, कई बार टीमें इस समय सीमा के अंदर रहते हुए ऐसा नहीं कर पाती हैं और स्लो ओवर रेट का शिकार होती हैं। नतीजन, अलग-अलग समय-सीमा के आधार पर उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। 18वें ओवर शुरू होने से पहले अगर ओवर रेट कम है, तो बोलिंग टीम के एक प्लेयर को 30 यार्ड के घेरे के भीतर आना होगा। इसके बाद 4 की जगह 5 खिलाड़ी सर्कल के अंदर होंगे, जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है। बता दें, 17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड, 18वां 76 मिनट 30 सेकंड, 19वां 80 मिनट 45 सेकंड और 20वां 85 मिनट तक खत्म हो जाना चाहिए।
इस रेड कार्ड के नियम की जद में केवल फील्डिंग करने वाली टीम ही नहीं आएगी। बल्कि बैटिंग करने वाली टीम को भी नुकसान भुगतना होगा। अगर बैटिंग करने वाली टीम बेवजह वक्त जाया करती है तो अंपायर उसके पहली और फाइनल वार्निंग देंगे, इसके बाद भी अगर लेट करते हैं तो टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जायेगा।
क्या है T20 में ओवर की टाइमिंग
T20 क्रिकेट में एक इनिंग 85 मिनट की होती है।
17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड में पूरा होना चाहिए।
18वां ओवर 76 मिनट 30 सेकंड में फेंका जाना चाहिए।
19वां ओवर 80 मिनट 45 सेकंड में।
20वां ओवर 85 मिनट के अंदर खत्म हो जाना चाहिए।
बता दें कि स्लो ओवर रेट को लेकर टीम या कप्तान पर जुर्माना लगाने का नियम है। जब तीन बार कोई टीम स्लो ओवर रेट में पकड़ी जाती है तो उसके कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है। दुनिया भर में खेली जा रही T20 लीग और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी ऐसा होता आया है। अब CPL ने इस दिशा में रेड कार्ड के नियम को लाकर ऐतिहासिक पहल की है।
नियम के मुताबिक टी20 मैच में एक पारी के लिए टोटल 85 मिनट का समय मिलता है. समय का ध्यान थर्ड अंपायर रखते हैं. वहीं पूरी जानकारी टीम के कप्तान को थर्ड अंपायर ही देंगे. इस बार सीपीएल 2023 की शुरुआत जमैका टालवाह और सेंट लूसिया के बीच 17 अगस्त को होगी।