आयुष राज
खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें अच्छे खासे ईनाम दिया जाना
एक तरह की हौसलाआफज़ाई है। ऐसा ही कुछ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने किया
है। उसने अपनी टीम की मेघालय पर जीत के बाद टीम को दस लाख रुपये का ईनाम
दिया और साथ ही यह घोषणा भी कर दी कि खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने
के लिए अलग से ईनाम दिया जाएगा।
रणजी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में मेघालय को पांच विकेट से हराने के
बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जगन मोहन राव ने सभी खिलाड़ियों
से यह वादा किया कि हैदराबाद की टीम अगर आने वाले तीन वर्षों में रणजी
ट्रॉफी के एलीट डिविजन में भी खिताबी जीत के प्रदर्शन को दोहराती है तो
तो वह सभी खिलाड़ियों को एक- एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी देंगे और साथ ही पूरी
टीम को एक करोड़ रूपय ईनाम के तौर पर भी देंगे। उन्होने कहा कि अगले साल
रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम का जीतना बेहद मुश्किल है इसलिए उन्होंने
खिलाड़ियों को खिताबी जीत के लिए तीन साल का समय दिया है।
मोहन राव ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार और एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा
इसलिए की गई है ताकि हैदराबाद टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन
करने की प्रेरणा मिले और सभी खिलाड़ी आने वाले रणजी ट्रॉफी सीजन में अपना
पूरा योगदान दें।
हैदराबाद क्रिकेट टीम के लिए पिछला रणजी ट्रॉफी का सीजन कुछ खास नहीं गया
था। यह टीम एलीट ग्रुप में सबसे आखिर नंबर पर रही थी जिसके कारण हैदराबाद
को इस साल रणजी प्लेट ग्रुप में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन इस
सीजन में रणजी प्लेट ग्रुप में जीत हासिल करके अब उसने अगले साल के लिए
एलीट ग्रुप में जगह पक्की कर ली है। हैदराबाद ने देश को कई टेस्ट खिलाड़ी
दिए हैं। वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद अज़हरूद्दीन और उनसे पहले जयसिम्हा
भारतीय टीम की ओर से खेले। ये तीनों बल्लेबाज़ कलाइयों के फनकार साबित
हुए