सूर्यकुमार यादव को नैशनल क्रिकेट एकेडमी ने आईपीएल के बाकी मैचों के लिए
फिट घोषित कर दिया है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वे
खेलते हुए दिख सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। उसके तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी
इंजरी की वजह से आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़र रहमान को आईपीएल के कुछ
मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि वो जून में होने वाले टी-20
वर्ल्ड कप की वीज़ा संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गए हैं।
गुरुवार को पंजाब किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद के
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलेगी। पंजाब किंग्स तीन मैचों में एक ही
मैच जीत पाई है जबकि गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं।
श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक लम्बी छलांग के साथ
चौथे नम्बर पर पहुंच गई है जबकि टीम इंडिया नम्बर वन पर बनी हुई है।
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में
क्लीन स्वीप कर लिया। श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदू मेंडिस को उनके
शानदार ऑलराउंड खेल के लिए मैच और सीरीज़ के बेस्ट प्लेयर के अवॉर्ड से
नवाज़ा गया।
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टी-20 टीम का ऐलान कर दिया
है। इस टीम में केन विलियम्सन उपलब्ध नहीं हैं जबकि माइकल ब्रेसवैल टीम
को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री हार्दिक पांड्या के समर्थन में
आगे आए हैं। उन्होंने मुम्बई इंडियंस के फैंस को धैर्य बनाने की अपील की
है। हार्दिक की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस की टीम अपने पहले तीनों मैच
हार चुकी है।
पेरिस ओलिम्पिक में भारतीय दल के लिए खेल गांव में दाल, रोटी, चावल,
सब्जी के रूप में भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। भारतीय उप दल प्रमुख शिवा
केशवरन ने कहा कि भारतीय मैन्यू को आयोजकों की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी को आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज़ मेडल
हासिल हुआ। उन्होंने 55 किलोग्राम वर्ग में कुल 196 किलोग्राम वजन उठाया।