आर्यन कपूर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय खेमे में इंजरी का सिलसिला शुरू हो चुका है जिससे टीम टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई। शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद उनकी जगह नंबर-3 का भार कौन संभालेगा इस पर कई सवाल खड़े हैं।
कौन होगा गिल का रिप्लेसमेंट?
इंडिया A के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शुभमन गिल स्लिप में कैच पकड़ते हुए इंजर्ड हो गए थे। जानकारी के मुताबिक उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर हेयरलाइन फ्रेक्चर है। इस इंजरी से उबरने में कुछ दिन का समय लग सकता है। इस बीच सवाल खड़ा होता है कि उनकी जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। भारतीय टीम के पास नंबर-3 के लिए कई विकल्प है। कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि भारत के दो खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में रोका जाएगा जिसमें देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। इन्ही दोनों में किसी एक खिलाड़ी को नंबर-3 की जिम्मेदारी मिल सकती है।
देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन दोनों खिलाड़ी लेफ्ट हैंडर हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास अच्छी तकनीक है जो नंबर-3 की पोजीशन पर खेलने के लिए उपयुक्त सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए थे। पडिक्कल और साई सुदर्शन दोनों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में शुभमन गिल कब तक पूरी तरह होकर वापसी करेंगे इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।
मिडिल ऑर्डर पर सवाल
आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय बल्लेबाजी के सामने कई चुनौतियां होंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी पर बहुत से सवाल खड़े हुए थे जिसका जवाब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की धरती से देना होगा। विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत पर मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी। ध्रुव जुरेल पर भी मैनेजमेंट भरोसा दिखा सकती है और उन्हें पर्थ में खेलने का मौका मिल सकता है।