सुमित राज
जिम्बाब्वे में भारत को 4-1 से जीत दिलाने वाली भारतीय टीम के कप्तान के
बाद शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी के बारे में खुलकर बात की है। 24 साल के
शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी की शुरुआत 6 जुलाई को की लेकिन पहला मैच 13 रन
से हार गए लेकिन 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने लगातार 4 मैच जीत कर बता
दिया कि कप्तानी उन्हें कितनी पसंद है। गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन
बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सीरीज अपने नाम करने के बाद उन्होंने स्वीकार
करने में संकोच नहीं किया कि दौरे की शुरुआत में उन्हें दबाव महसूस हुआ
था लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद वह काफी खुश थे। पांच मैचों में
उन्होंने 42.50 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाकर सीरीज अपने नाम की। जब
उनसे उनकी कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप रोहित
भाई, माही भाई और विराट भाई से कप्तानी के गुण ले सकते हैं। इन सभी में
शानदार कप्तानी के गुण है। मैं रोहित भाई के नेतृत्व में सबसे अधिक खेला
हूं। उनकी कप्तानी में खेलने का मज़ा ही कुछ और है। इससे मेरा बेस्ट मुझे
पता चलता है। उन्होंने कहा कि मुझ पर दवाब था। मैं अतिरिक्त दबाव नहीं
कहूंगा लेकिन जब आप सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे होते हैं और अच्छा
प्रदर्शन नहीं करते तो एक खास तरह का दबाव आ जाता है लेकिन मुझे लगता है
कि यही इसका मजेदार हिस्सा है। हालाकि गिल आइपीएल में गुजरात टाइटंस के
कप्तान है।