~आशीष मिश्रा
2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 शुरू होने से कुछ समय पहले ही बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की इंजरी के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। शमी लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपनी टखने की सर्जरी कराने अब ब्रिटेन जाएंगे।
मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से खेलते हुए नहीं दिखे हैं। उन्हें इंजरी के चलते दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था और फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनका बाहर हो जाना गुजरात के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। टीम पहले ही हार्दिक पांड्या के गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस जाने से नुकसान झेल रही है। इस साल हार्दिक मुंबई इंडियंस से खेलेंगे।
शमी को विश्व कप के दौरान इंजरी हुई थी लेकिन वह इंजरी के साथ ही पूरे विश्व कप में खेले थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट से दूर हैं। अगर उनकी सर्जरी होती है तो ऐसे में शमी को ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं। आईपीएल के ठीक बाद टी20 विश्व कप है और अब उसमें शमी के खेलने पर संशय है।
मोहम्मद शमी ने अभी तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट झटके हैं। टी-20 में उन्होंने 23 मैच खेले हैं जिसमें 24 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है उन्होंने 101 मैच में 195 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद शमी 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और दोनों सीजन में टीम के फाइनल में पहुंचने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे और छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं, 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे। वह पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
मोहम्मद शमी के अलावा गुजरात में मोहित शर्मा और उमेश यादव के रूप में दो अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, दर्शन नालकंडे, सुशांत मिश्रा और कार्तिक त्यागी के रूप में तीन युवा गेंदबाज हैं और जोश लिटिल और स्पेंसर जॉनसन विदेशी गेंदबाज हैं। टीम जल्द ही शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है।