गोपाल शर्मा
आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत एक बार फिर आमने-सामने होंगे। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई में होगा। ऋषभ पंत वापसी के बाद पहली बार अपने आदर्श धोनी के सामने होंगे। ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट का अगला धोनी कहा जाता है।
ऋषभ ने खुद कई बार कहा है कि ”मेरे आदर्श धोनी है, मै हमेशा से उनकी तरह बनना चाहता था। धोनी ही ऐसे शख्स हैं, जिनसे वह जीवन की हर बात साझा करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि करियर के शुरुआती दिनों में धोनी से तुलना उनके लिए काफी कठिन थी। मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं 20-21 साल का था और कमरे में जाकर रोता था। इतना तनाव होता था कि मैं सांस भी ढंग से नहीं ले पाता था। इतना दबाव था कि लगता था कि अब क्या करूं। मोहाली में मैंने स्टम्पिंग का एक मौका गंवाया तो दर्शक धोनी-धोनी चिल्लाने लगे।
आईपीएल में धोनी ने 212 मैचों में कप्तानी संभाली है। 128 मैच जीते हैं 82 में हार का सामना करना पड़ा है वहीं दो मैच का रिजल्ट नहीं आया। दूसरी तरफ ऋषभ पंत का आईपीएल में कप्तानी करियर देखे तो अभी युवा हैं। दिल्ली टीम की पंत ने 41 मैच में कप्तानी संभाली है। 16 मैच में जीत 14 में हार और एक मैच टाई रहा था। ऋषभ पंत दिल्ली टीम से 100 मैच भी खेल चुके हैं। अमित मिश्रा के बाद दिल्ली के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी पंत हीं है।
आईपीएल में दिल्ली और चेन्नई 29 मैचों में आमने सामने आए हैं। दिल्ली की टीम 10 वहीं चेन्नई 19 मैच जीतने में कामयाब रही है लेकिन जब से ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान बने हैं, दिल्ली के खेलने के रवैये में बदलाव आया है। पंत पर हमेशा से यह सवाल उठता रहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते है लेकिन भारतीय टीम के लिए इनका टी20 में शानदार खेल नहीं दिखता। टेस्ट में ऋषभ का कोई जवाब नहीं। टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। भारत में विकेटकीपर की श्रेणी में ऋषभ पंत का नाम अभी वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे ऊपर है। धोनी के बाद पंत के रूप में हमे एक पूर्ण रूप से विकेटकीपर बल्लेबाज मिला है ये कहना गलत नहीं होगा।