आर्यन कपूर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फिलहाल उथल-पुथल का दौर जारी है। कप्तानी में बदलाव के बाद अब कोचिंग में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला। दरअसल, गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम में बतौर हैड कोच नजर आने वाले हैं।
27 अक्तूबर को कप्तानी में हुआ था बदलाव
27 अक्तूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वन-डे और टी 20 में कप्तानी में बदलाव करने का फैसला किया था। बाबर आजम की जगह पर मोहम्मद रिज़वान को कप्तान बनाया गया था। अब कोच में बदलाव कर गिलेस्पी को तीनों फॉर्मेट के लिए कोच नियुक्त कर दिया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तानी टीम नए कप्तान और कोच के साथ जाएगी। हालांकि, गिलेस्पी टीम के रेड बॉल क्रिकेट में हैड कोच की भूमिका में थे। अब उनके कंधों पर पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट का भार आ गया है। उनकी कोचिंग में पाकिस्तानी टीम हाल ही में 1300 से ज्यादा दिन के बाद घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल हुई थी।
गैरी कर्स्टन ने क्यों दिया इस्तीफा?
गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के पीछे बड़ा कारण उनके और खिलाड़ियों के बीच मतभेद को बताया जा रहा है। कोचिंग स्टाफ के फैसलों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच मतभेद थे। कर्स्टन ने डेविड रीड को कोच के रूप में नियुक्त करने के लिए पीसीबी से अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि वह डेविड रीड के बिना टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे लेकिन बोर्ड ने कर्स्टन की बात नहीं मानी।
इसके अलावा गैरी कर्स्टन दो साल के कांट्रैक्ट का पालन नहीं कर रहे थे जिसके तहत उन्हें पाकिस्तान में रहना था। सिलेक्शन कमेटी की लगातार दखलअंदाजी भी कर्स्टन का पसंद नहीं आ रहा था। यही सब कारण कुल मिलाकर कर्स्टन के इस्तीफे का कारण बनी।