अनीशा कुमारी

भारतीय हैड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद से आलोचनाओं में घिर गए हैं। भारत पिछले आठ टेस्ट में केवल दो ही जीत पाया है। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।

मनोज तिवारी ने कहा है कि जब दिल्ली में हुए रणजी मैच में गंभीर के साथ में कहासुनी  हुई थी, तब वहां मौजूद सभी लोगों ने गौतम गंभीर की हरकतें देखा था और उनके मुंह से निकले एक-एक शब्द को सुना था। उस समय उन्होंने सौरभ गांगुली के बारे में बहुत कुछ उल्टा सीधा कहा और मेरे परिवार को तो उन्होंने गाली तक दे डाली।

दरअसल 2015  में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और बंगाल के बीच रणजी मैच खेला जा रहा था। पहले मनोज तिवारी बिना हैलमेट पहने बैटिंग कर रहे थे लेकिन जब  देखा कि सामने तेज गेंदबाज है तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम से हैलमेट मांगा। उस समय दिल्ली के खिलाड़ियों को लगा कि मनोज तिवारी ने समय बर्बाद करने के लिए ऐसा किया है। बस फिर क्या था। गंभीर ने गुस्से में आकर कहा कि शाम को मिल, मारूंगा तुझे। इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि शाम क्या अभी बाहर मिलो।

 

मनोज तिवारी और गौतम गंभीर एक साथ केकेआर के लिए खेलते थे। बंगाल के रणजी मैच में आपसी बहस के बाद इनकी लड़ाई खूब चर्चा में आ गई। मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान उठाए कदमों की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि हर्षित राणा का सेलेक्शन किस आधार पर किया गया। हर्षित राणा के लिए आकाशदीप को ड्रॉप कर दिया गया। अगर गौतम गंभीर को लगता है कि हर्षित राणा इतने अच्छे गेंदबाज थे तो उन्हें पूरी सीरीज में क्यों नहीं खिलाया गया जबकि आकाशदीप ने बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी की थी।

मनोज तिवारी भारत की और से वनडे में सेंचुरी लगा चुके हैं। बाद में मनोज बंगाल के खेल मंत्री भी बने लेकिन अब वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे में 26.09 के औसत से 287 रन बनाए। इनमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने तीन टी20 भी खेले। मनोज के नाम वनडे में पांच विकेट भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here