चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम लगातार दो शिकस्त के बाद सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में जीत के साथ वापसी करने के इरादे से उतरेगी। लगातार दो हार के बावजूद चेन्नई की टीम पर दबाव नहीं होगा क्योंकि मुकाबला अपने घर में हैं। लेकिन टीम को अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश रहेगी। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। गायकवाड़ 118.91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं जबकि रविंद्र पिछले दो मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं और दोनों टीमों को बल्ले से निडर प्रदर्शन का फायदा मिला है। सुनील नारायण से पारी का आगाज कराना कोलकाता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज नारायण को जल्दी पवेलियन भेजना सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। फिल सॉल्ट ने भी पारी का आगाज करते हुए नारायण का अच्छा साथ दिया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में खेले अपने पहले दोनों मैच जीती जो गहर पर थे लेकिन इसके बाद अगले दोनों हारी जो चेन्नई में नहीं थे। कोलकाता की बात करे तो अपने तीनों मुकाबले जीती है। पहले मैच में हैदराबाद को रोमांचक मैच चार रन से हराकर बैंगलोर को उन्ही के घर में जाकर सात विकेट हराया। दिल्ली कैपिटल्स को 106 के बड़े अंतर से हराकर अभी तक अजेय है। पॉइंट्स टेबल में छेनाई तीसरे तो कोलकाता दूसरे नंबर पर है।
अभीतक आईपीएल में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आई है। 18 बार चेन्नई सुपरकिंग्स और 10 बार कोलकाता जीतने में कामयाब रही है। जब की एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है।