आयुष राज
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना कुल 29 बार हुआ है जिसमें 19 बार सीएसके ने जीत हासिल की हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स मात्र 10 बार ही जीत हासिल कर पाई हैं। पिछले पांच मैचों में सीएसके ने चार बार जीत हासिल की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी बार 2021 के सीजन में सीएसके के खिलाफ मैच में जीत हासिल की थी।
डीसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक दोनों टीमों ने 8 मैच खेले हैं। डीसी के घरेलू मैदान पर भी सीएसके ने 6 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा हैं। वहीं दूसरी तरफ डीसी अभी तक केवल एक जीत ही अपने घरेलू मैदान में हासिल करने में सफल रही हैं। 2023 सीजन में डिसी को अरुण जेटली स्टेडियम में सीएसके ने आखिरी मुकाबले में 77 रनों के अंतर से दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।
हालांकि फिलहाल डीसी का घरेलू मैदान विशाखापट्टनम है। न्यूट्रल वेन्यू में दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की संख्या एक जैसी है जिसमें विदेशी स्टेडियम भी शामिल हैं। अलग-अलग वेन्यू में दोनों टीमों ने कुल 12 मैच खेले हैं। दोनो ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं।