चैम्पियंस ट्रॉफी में सुरक्षा के लिए पाक सरकार लेगी सेना की मदद

आयुषी सिंह

पाकिस्तान में जैसे हालात हैं, उसके मद्देनज़र चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सेना की मदद ली जा रही है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से खेला जाएगा। सेना की कई टुकड़ियों को इस टूर्नामेंट के दौरान तैनात किया जाएगा।

19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला चैम्पियंस ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तान की जमीन पर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम ट्राई सीरीज में उतरेगी, यह सीरीज आठ फरवरी से खेली जाएगी। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार से कहा था कि ट्राई सीरीज के समय सुरक्षा बढ़ाने के लिए सेना और रेंजर्स को तैनात किया जाए। केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया, जिसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने ट्राई सीरीज की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आर्मी और रेंजर्स को तैनात किया है। खासतौर पर लाहौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

स्टेडियम के अधूरे निर्माण पर सवाल

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के स्टेडियमों की स्थिति भी चिंता का विषय बनी हुई है। स्टेडियम अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तय समय सीमा तक इनका निर्माण कार्य पूरा करना मुश्किल लग रहा है।

 

हालांकि पीसीबी के अधिकारियों का दावा है कि समय पर स्टेडियम तैयार कर लिए जाएंगे। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भरोसा जताया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी जबकि स्टेडियम 15 फरवरी तक ही आईसीसी को सुपुर्द किए जा सकेंगे।

ट्राई-सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान टीम स्क्वॉड

  • कप्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
  • उपकप्तान: सलमान आगा
  • अन्य खिलाड़ी: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here